Deepika Padukone का ऑल-व्हाइट लुक है Trendy, आप भी करें try | Boldsky

2018-09-10 102

Deepika Padukone was in attendance at the FICCI FLO event held in Delhi on Saturday. The actress looked elegant in an off-white ensemble. She accessorized her flared top and palazzo pant look with polki-pearl earrings. A nude lip-colour and subtle makeup completed her look. The actress pulled off the look impressively and spoke on a host of issues at the event.


बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुई। इवेंट में दीपिका का ऑल-व्हाइट लुक देखने को मिला। दीपिका ने फ्लेयर्ड स्टाइल टॉप के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड वाइड लेग्ड ट्राउजर पहना। उन्होंने अपने इस लुक को पोल्की-पर्ल ईयररिंग्स वियर करके कंप्लीट किया। मेकअप की बात करें तो दीपिका ने न्यूड लिप कलर व स्टेब्ल मेकअप किया हुआ तो जिसमें दीपिका का सिंपल सौबर लुक दिखा। फिर भी दीपिका काफी स्टनिंग लग रही थी। इसी के साथ दीपिका ने न्यूड पंप हील पहनी जो उनके परफैक्ट दिखा रहा थी।